ग्राम पंचायत बुडम तलियाबाज की स्कूल से घर जा रही दो बालिकाएं रोड में पानी ढो रहे टैक्टर में तलियाबाज स्कूल से अपने घर बुडम जा रही थी तभी दोनों छात्राएं ट्रैक्टर से नीचे गिर गयी और ट्रैक्टर के नीचे आने से दोनों छात्रों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है ट्रैक्टर में 10 बालिकाएं एवं चालक सवार था मृतक छात्राओं मे कु० अनिता d/ o कुशल सिंह ,कु० बबिता d /o हरी सिंह निवासी बुडम हैं वही दो छात्राओ की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।