चंपावत। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इसे लोकभाषा बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आज से जीजीआईसी लोहाघाट में आयोजित की जा रही हैं, जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे शामिल होंगे। प्रतियोगिता के जिला संयोजक हरीश चंद्र कलौनी के अनुसार प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 250 प्रतियोगी भाग लेंगे। श्री कलौनी ने उक्त सम्मेलन में सम्मिलित होने की अपील की है।