लोहाघाट। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित दो दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन आज विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।जूनियर स्कूल फोर्ती के अनिल शर्मा ने 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बने।आज क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त सुलेख,मानचित्र,अंताक्षरी, योगा,एकांकी,समूह गान,लोकनृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा, जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष रमेश देव, कैलाश फर्त्याल, जीवन मेहता,दीप जोशी,चंद्र शेखर अधिकारी, नरेश फर्त्याल, सुशीला चौबे,नरेश जोशी ने पुरस्कार वितरित किये।
अन्ताक्षरी में कोलीढेक विजेता और किमतोली उपविजेता, लोकनृत्य में बलाई विजेता और खतेडा उपविजेता,कबड्डी में किमतोली प्रथम कोलीढेक द्वितीय और बसकुनी तृतीय स्थान पर रहे, एकांकी में कोलीढेक प्रथम और किमतोली द्वितीय,लोकनृत्य में किमतोली प्रथम कोलीढेक द्वितीय, समूह गान में कोलीढेक प्रथम और किमतोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागी 13 व 14 को जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।