पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी का जनपद चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि अपने भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत मंत्री जी 11 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:30 जनपद के अमोड़ी में खिमानंद भट्ट के आवास पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात वहां से 12 बजे प्रस्थान कर 12:45 बजे पवेत चंपावत में सुरेश पांडे के आवास पर पहुंचेंगे। व वहा से अपराह्न 2 बजे पवेत से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।