लोहाघाट। यूकोस्ट के प्रमुख वैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद प्रो. डॉ. जीएस रावत ने कहा अनादिकाल से मनुष्य एवं प्रकृति के बीच ऐसे रिश्ते बने रहे, जिससे प्रकृति और मनुष्य मुस्कुराते रहे। मानव हर दृष्टि से सुखी एवं समृद्ध थे। हिमालई क्षेत्र में भले ही साधनों का अभाव था, लेकिन यहां की ठंडी हवा, पानी एवं स्वच्छ पर्यावरण में मनुष्य स्वस्थ ही नहीं बल्कि वन्य जीवों का अपना ऐसा स्वच्छंद संसार भी होता था, जहां वे बेरोकटोक विचरण कर प्रकृति और मनुष्य एक दूसरे के पूरक बने हुए थे। लेकिन जब से मनुष्य ने प्रकृति के प्रति लालच पैदा किया, तभी से यहां पर्यावरण की समस्याएं पैदा होने लगी। यह हम सब सौभाग्य की बात है कि चंपावत जिले में आज भी यह रिश्ते जीवित हैं। यही कारण है कि यहां के लोग अपने को प्रकृति के गुस्से से बचाए हुए हैं। डॉ. रावत पीजी कॉलेज में विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित हिमालय क्षेत्र में इकोसिस्टम, जैव विविधता और वनों में विभिन्न प्रजातियां,जिम कॉर्बेट के चंपावत में पद चिन्ह विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने स्लाइड शो के माध्यम से बताया कि चंपावत जिले के लोग खुशनसीब हैं, जिन्होंने आज भी प्राकृतिक संतुलन बनाकर भावी पीढ़ी के लिए पूर्वजों की विरासत के रूप में वनच्छादित पर्वत शिखर दिए हैं,जहां अन्य स्थानों की तुलना में मनुष्य का जीवन सुरक्षित है। डॉ. रावत ने कहा कि वनों के बीच रहने वालों का स्वभाव बड़ा निर्मल एवं सरल होता है, जबकि वनविहीन क्षेत्र में रहने वाले लोगों का स्वभाव अपेक्षाकृत चिड़चिड़ा होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जंगल में पाई जाने वाली प्रजातियों की जानकारी देते हुए जिम कॉर्बेट द्वारा यहां किए गए कार्यों की भी जानकारी दी।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय द्वारा तैयार ग्रीन ऑडिट रिपोर्ट में यहां की दुर्लभ 112 प्रजातियों की जो खोज की है, इसके लिए उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें सदा प्रकृति के प्रति ऋणी होना चाहिए। संचालन मनोज कुमार एवं डॉ. स्वाति बिष्ट ने किया। आयोजक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह एवं डॉ नम्रता देवल ने मुख्य अतिथि का संकाय की ओर से स्वागत करते हुए कहा जब-जब मनुष्य और प्रकृति के बीच में संतुलन बना रहेगा तभी तक इस धरती में प्राणी मात्र का अस्तित्व भी बना रहेगा। आयोजन में डॉ सीमा नेगी, डॉ पंकज, डॉ मीना जोशी, डॉ वीरेंद्र मोनी ने सहयोग किया। इस अवसर पर डा.अपराजिता,डॉ लता कैड़ा, डॉ स्वाति मेलकानी, डॉ प्रकाश लखेड़ा, डा ए के द्विवेदी, डॉ महेश त्रिपाठी, डॉ रवि सनवाल, डॉ उमेश, डॉ सीमा नेगी, डॉ सुमन पांडे, डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ कमलेश सक्टा आदि लोग उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *