लोहाघाट के रायनगर चौड़ी में बुधवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास खेतों में कार्य कर रही महिलाओं में अचानक ततैयो के झुंड ने हमला कर दिया ततैयो के हमले में गीता राय( 45) कमला राय (45) विनीता राय (42) गंभीर रूप से घायल हो गई गांव की महिला हेमा राय ने बताया तीनों महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह गांव की महिलाओं के साथ खेतों की ओर भागी जहा ततैयो के झुंड तीनों पर चिपटे चिपट हुए थे किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए तीनों महिलाओं के ऊपर कंबल आदि डालकर किसी तरह उनकी जान बचाई गई जिसके बाद तीनों घायल महिलाओं को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर दीक्षा के द्वारा तीनों महिलाओं का उपचार किया गया डॉक्टर दीक्षा ने बताया तीनों महिलाओं का उपचार किया गया है लेकिन कमला की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है तथा दोनों महिलाओं का उपचार जारी है वही गांव के महेश राय, हेमा राय,भैरव राय ,पूजा राय, ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, प्रकाश राय आदि ने वन विभाग से जल्द से जल्द ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया गांव में ततैयो ने कई छत्ते बनाए हुए हैं जो कभी भी जानलेवा घटना को अंजाम दे सकते हैं अब ततैयो के डर से महिलाएं खेतों में काम करने से डर रही है मालूम हो कई जगह ततैयो के हमले से लोगों की जाने जा चुके हैं प्रशासन व वन विभाग ने संज्ञान लेना चाहिए।