लड़ीधूरा महोत्सव बाराकोट में डॉ योगेश चतुर्वेदी के संचालन में आयोजित बाडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जनपदीय बाडीबिल्डिंग के अध्यक्ष एवं नशा हटाओ-जीवन बचाओ संयोजक सामश्रवा आर्य ने युवा बाडीबिल्डरों को नशामुक्त संकल्प पत्र भरवाये। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों दर्शकों सहित युवासमूह से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उक्त अवसर पर समिति अध्यक्ष नागेन्द्र जोशी, सचिव प्रकाश सिंह अधिकारी, शिक्षक जगदीश अधिकारी सहित तमाम जनसमूह ने शिक्षक आर्य के इस सामाजिक अभियान की काफी प्रशंसा सराहना की तथा उन्हें सम्मानित भी किया।