चंपावत , चमोली ग्रामोत्थान परियोजना में अनुबंधित तथा यू एस आर एल एम के सहयोग से गठित व पंजीकृत चंपावत के 19 संकुल स्तरीय संघो से 46 सदस्यीय दल द्वारा जनपद चमोली व बागेश्वर के आई. एल. एस. पी परियोजना क्षेत्र ग्वालदम, थराली ,,गरूड, कौसानी में भ्रमण किया गया।
तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान सदस्यों को स्वायत्त सहकारिताओ के अंतर्गत सुशासन,व्यवसाय, विपणन, उत्पादों के मूल्यवर्धन,ग्रेडिंग, पैकेजिंग तथा दस्तावेजों के रखरखाव की जानकारी ली गई, जिसके तहत सदस्यों द्वारा केवीके ग्वालदम, राज राजेशवरी थराली, भगवती लोल्टी, बधानगडी ग्वालदम तथा हिमगिरि स्वायत्त सहकारिता कौसानी में भ्रमण तथा संचालकों के साथ बैठक कर आपसी अनुभवों का आदान प्रदान किया गया।
तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के सफल संचालन व प्रबंधन में ग्रामोत्थान परियोजना चंपावत के सहायक प्रबंधक प्रकाश चंद्र, अतुल सिरस्वाल , मनीषा कांडपाल,प्रियंका तथा चमोली के सहायक प्रबंधक महेंद्र कफोला , राजभर बिष्ट ,विपिन मिश्रा, हिमोत्थान थराली के राजेंद्र रावत, बागेश्वर के डीपीएम आरिफ खान, सहायक प्रबंधक सपना नागी आदि ने सहयोग व मार्गदर्शन दिया ।