लोहाघाट। नगर में राम सांस्कृतिक रामलीला 124 वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर की लीला का शानदार मंचन किया गया लीला देखने नगर सहित दूर-दूर क्षेत्र से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे मंच में तिल रखने तक की जगह नहीं बची कलाकारों ने अपने जानदार व शानदार प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी आज सीता स्वयंवर में शिव धनुष तोड़ सीता संघ ब्याह रचाने दूर-दूर देशों के राजा महाराजा पहुंचे हुए थे जिनके द्वारा शिव धनुष को तोड़ने के लिए की जान लगाई गई पर शिव धन तोड़ना तो छोड़ शिव धनुष को हिला तक नहीं पाए इसके बाद स्वयंवर में पहुंचे महाबली लंका पति रावण के द्वारा शिव धनुष को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया जिस पर महाबली बाणासुर के द्वारा रावण पर व्यंग कसे गए रावण व बाणासुर के बीच हुई जोरदार तकरार की दर्शकों के द्वारा सराहना की गई जब सब राजाओं ने हार मान ली तो राजा जनक ने दुखी होकर कहा क्या इस धरती पर ऐसा कोई वीर नहीं बचा जो शिव धनुष तोड़ सीता संघ ब्याह रचाए इस ब्यंग पर लक्ष्मण क्रोधित हो गए लक्ष्मण ने कहा है जनक ऐसे धनुष तो हमने बचपन में कितने तोड़े है लक्ष्मण जनक संवाद देखने लायक था अंत में गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से भगवान राम ने शिव धनुष तोड़ माता सीता संग ब्याह रचाया लीला के अंत में शिव धनुष टूटने की गर्जना से महा क्रोधी ऋषि परशुराम स्वयंवर स्थल में पहुंचे और अपना क्रोध जाहिर करने लगे जिस पर लक्ष्मण क्रोधित हो उठे और लक्ष्मण और परशुराम के बीच जोरदार संवाद हुआ दोनों कलाकारों ने अपने जानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी रामलीला कमेटी लोहाघाट के सदस्यों व कलाकारों के द्वारा रामलीला के सुंदर मंचन के लिए काफी मेहनत की गई है जिसकी दर्शकों के द्वारा सराहना की जा रही है जिसका प्रमाण रामलीला में उमडती हुई भीड़ है रामलीला में मुकेश शाह , भूपाल सिंह मेहता, ईश्वरी लाल शाह, कीर्ति बगोली ,कैलाश बगोली ,जीवन गहतोड़ी ,दिनेश सूतेड़ी ,दीपक सुतेड़ी ,विनोद गोरखा संजय फर्त्याल , आनंद पुजारी,भूपेश देव( ताऊ) नरेश राय ,नवीन बोहरा ,क्षितिज जुकरिया ,पारस जुकरिया सहित कई लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है और दर्शकों के द्वारा रामलीला की भरपूर सराहना की जा रही है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!