लोहाघाट। भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने एवं देहरादून में आंदोलनकारियों पर लाठी बरसाने के विरोध में आज युवाओं ने दिन भर अपना आक्रोश व्यक्त किया सुबह सभी युवा रामलीला मैदान में एकत्रित हुए जहां उन्होंने सीएम धामी एवं राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की उसके बाद नारेबाजी करते हुए मेन बाजार से जुलूस निकालकर नगर के सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाले स्टेशन बाजार में बैठ गए जिससे राजमार्ग बाधित हो गया थानाध्यक्ष द्वारा युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने इसी बीच एसडीएम तहसीलदार पुलिस अधिकारी दल बल के साथ यहां पहुंचे युवाओं ने स्टेशन बाजार में जुलूस निकालकर फिर वीर कालू सिंह मेहरा चौक में जाम लगा दिया तथा दिनभर वहीं बैठे रहे आंदोलनकारी युवाओं के साथ मनीष मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेश के भूवन चौबे चिराग फर्त्याल आदि लोग उनका पूरा साथ दे रहे थे क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी आंदोलनकारियों के बीच पहुंच गए तथा उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए जाम खोलने का अनुरोध किया इस पर आंदोलनकारी और उत्तेजित हो गए विधायक ने मौके की नजाकत को समझते हुए धीरे से वहां से निकलना ठीक समझा हालांकि इस आंदोलन के प्रति आम लोगों की सहानुभूति बनी हुई थी लेकिन लंबा आंदोलन होने के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा यहां तक की बारात की भी गाड़ियां जाम में फंस गई आंदोलनकारियों ने सैनिक वाहनों आपात सेवा को बेरोकटोक आने जाने दिया दिनभर पुलिस प्रशासन के लोग आंदोलनकारियों को समझाते बुझाते रहें लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा कालू सिंह मेहरा चौक में दिन भर बने रहे शाय लगभग 5:45 बजे डीएम एसपी आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे आंदोलनकारी की ओर से मनीष मेहरा द्वारा उन्हें 6 सूत्री ज्ञापन दिया गया कहा लगातार भर्तियों में हो रहे धांधली एवं मनमानी ने हमारा भविष्य छीन लिया है लगभग आधे घंटे तक पुलिस प्रशासन व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता हुई जिला अधिकारी ने कहा कि युवाओं के दर्द को समझते हैं और उनकी भावनाओं से राज्य सरकार को आज ही अवगत कराएंगे जहां तक सीबीआई जांच का सवाल है यह राज्य सरकार या न्यायालय ही इसका आदेश दे सकता है। बाद में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में जाम खुल गया जाम के कारण मुख्य राजमार्ग के दोनों और बहुत लंबी लाइनें लग गई थी। इसी प्रकार के सभी संपर्क मार्ग वाहनों से भरे हुए थे। जाम खोलने के घंटो बाद तक पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी!

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!