दिनांक 8 सितंबर 2024 को सक्षम प्रांत उत्तराखंड का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय ललित पंत जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय राष्ट्रीय संगठन चंद्रशेखर जी भाई साहब, वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट जी, प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय संरक्षक जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरस्वती वंदना एवं संघटना सुक्तम पढ़कर किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर संपन्न हुए दो सत्रों में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा.जे. सी. दुर्गापाल जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नेत्र रोग के लक्षण, उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान के बारे में विस्तार पूर्वक एक कृतिम नेत्र द्वारा आंख के संपूर्ण भागों के बारे में समझाया। द्वितीय सत्र की शुरुआत 91 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदरणीय आनंद सिंह बिष्ट जी के आशीर्वचनों से हुआ। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर प्रथम दिवस का समापन किया गया। इस अवसर पर आदरणीय संगठन चंद्रशेखर जी भाई साहब जी द्वारा समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल का शाब्दिक अर्थ बताते हुए सक्षम की पूरी व्याख्या का वर्णन किया। उन्होंने सक्षम के विभिन्न सात प्रकोष्ठों एवं सात आयामों में सम्मिलित विभिन्न 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने किस प्रकार से सक्षम दायित्वधारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिव्यांगों का सहयोग करना चाहिए जिससे कि दिव्यांगजन विभिन्न क्षेत्रों में अपना प्रतिनिधित्व कर सके और स्वयं के साथ-साथ समाज के अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रेरणादायी बन सकें, आदि के बारे में विस्तृत रूप से भी बताया। इसी क्रम में चौथे सत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ. आर.सी.पंत जी द्वारा अल्मोड़ा में निवासरत दिव्यांगों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए भविष्य में भी दिव्यांगों के सहायतार्थ हर प्रकार से कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। तत्पश्चात डॉ. ललित मोहन उप्रेती जी एवं महेश पंत जी द्वारा बनाये गये (प्राणदा प्रकोष्ठ ) थैलिसिमिया जागरूकता अभियान 2024 के पोस्टर का विमोचन किया गया। । इस पावन अवसर पर अल्मोड़ा जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें प्रीति गोस्वामी को अध्यक्ष, भुवन भट्ट को सचिव, रमेश सिंह खनायत को कोषाध्यक्ष, महेश उप्रेती एवं पनी राम जी को उपाध्यक्ष तथा राजेंद्र सिंह नेगी जी को सहसचिव के दायित्व सौंपे गए। इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन पर सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य पूनम जोशी जी सहित उपस्थित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत भी किया गया। का इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल रावत, सविता प्रकोष्ठ महिला सह प्रमुख नीरा तिवारी जी सहित जिलों से अपेक्षित दायित्वधारी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *