श्री रीठा साहिब/यहां शुक्रवार से होने वाले तीन दिनी जोड़ मेले में सेवा की बयार बहने लगी है। नलिया चौकी में बंडा शाहजहांपुर एवं पूरनपुर से प्रधान परमजीत सिंह पम्मा के नेतृत्व में प्रसाद, जलेबी, जलजीरा, लंगर लगाया है। जबकि डॉ अमनदीप सिंह एवं डॉ गुरुशरण सिंह के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया है। इसके अलावा नानक पूरी टांडा नानकमत्ता के तपेड़ा की संगत, कुलारा फार्म पीलीभीत वालों द्वारा सेवा की जा रही है। गुरुद्वारा परिसर में दिल्ली के साहनी साहब द्वारा चाय का लंगर लगाया गया है। धुनाघाट से रीठा साहिब तक रेंजर हिमालय सिंह टोलिया के नेतृत्व में सड़क से पिरुल हटाने का कार्य किया जा रहा है। गुरुद्वारा परिसर में शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। सभी शौचालयों को पेयजल सुविधा से जोड़ा गया है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा यहां डेरा डाले हुए हैं उन्होंने बताया कि मार्ग में जहां लंगर लगाए गए हैं वहां लगातार टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है विद्युत विभाग के अवर अभियंता बीवी गहतोड़ी के अनुसार बिजली की सुचारू व्यवस्था की गई है। चिकित्सा विभाग में यहां शिविर लगा दिया है जिसमें निशुल्क उपचार किया जा रहा है। कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह के अनुसार मेले में 2 लाख यात्रियों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मेले में अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार सिंह सहित ज्ञानी गुरबचन सिंह, श्री दरबार साहिब, अमृत शहर के ग्रंथि सिंह साहिब, ज्ञानी बलविंदर सिंह के अलावा पंजाब से ज्ञानी तिलोक सिंह (कथावाचक), ज्ञानी मनदीप सिंह, रागी जत्थे के भाई मनजिंदर सिंह, फतेहगढ़ साहिब से डांडि जत्था आए हुए हैं। मेले में विभिन्न स्थानों से जथो का आगमन जारी है। गुरुघर में 24 घंटे का लंगर चल रहा है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *