चंपावत। आगामी 04 जून को होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के सफल संपादनार्थ मंगलवार को जीजीआईसी सभागार में 60 सुपर वाइजर, 60 माइक्रो आब्जर्वर तथा 60 मतगणना सहायकों को मतगणना का पहला व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सुचारू रूप से त्रुटिरहित संपन्न करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसलिए प्रशिक्षण में बताई जाने वाली सभी जानकारियों को भली-भांति सीख लें,जिससे मतगणना के दिन कोई गलती न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। वर्मा ने बताया कि यदि मतगणना के दिन कोई भी समस्या आती है तो उसकी सूचना तुरंत एआरओ को दें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर मतगणना अभिकर्ताओं के साथ व्यवहारिकता के साथ पेश आएं।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा इंटरएक्टिव पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से त्रुटिरहित मतगणना करने के तरीके बताए तथा मतपत्र लेखा एवं कंट्रोल यूनिट की गहन जांच एवं मिलान, मतगणना के विभिन्न प्रपत्रों को भरने के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम मशीनों को खोलने और मिलान करने के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही अन्य जानकारियां प्रदान दी।
ईवीएम की मतगणना हेतु कुल 180 कार्मिक लगाए गए हैं। ईवीएम की गणना के लिए विधानसभा चंपावत हेतु 12 टेबल एवं लोहाघाट हेतु 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना के दिन एक टेबल में एक मतगणना सुपर वाईजर, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। प्रशिक्षण में उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट ,मास्टर ट्रेनर के रूप में एमपी जोशी, जीवन कलोनी, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ,दीपक मुरारी, मयंक बिष्ट आदि मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!