लोहाघाट। गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में तीन दिनी सालाना मिले का अरदास के साथ समापन हुआ। सुबह 3:00 बजे से लधिया एवं रतिया नदी के संगम में श्रद्धालुओं द्वारा पर्व स्नान शुरू कर दिया था गुरुद्वारे में पिछले कई दिनों से चल रही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठों की लड़ी महाभोग के साथ समाप्त हो गई। हजारों तीर्थयात्रीयों ने पर्व स्नान के बाद गुरुद्वारे में मत्था टेका तथा महा प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारे के ग्रंथी ने शरबत की भलाई के लिए अरदास की। जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारे के साथ लधिया घाटी गूंज उठी। सुबह से ही तीर्थयात्रियों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया था तथा दिन में 12:00 बजे तक पूरा गुरुद्वारा खाली हो गया था इसी के साथ गुरुद्वारे की सफाई का कार्य भी शुरू हो गया है अभी भी यहां तीर्थ यात्रियों के आने का क्रम जारी है। राजस्थान के गंगानगर से आए तीर्थ यात्रियों का कहना था कि भारी भीड़ के कारण वह मेले के बाद यहां आए हैं हमारा इरादा गुरुद्वारे में मत्थ टेकने के अलावा यहां के अन्य स्थानों का भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाना है।
दिल्ली पंजाब हरियाणा आदि स्थानों से आए विशिष्ट अतिथि यहां से प्रस्थान कर गए हैं शनिवार की रात को यहां के खचाखच भरे दीवान हाल को संबोधित करते हुए दिल्ली गुरुद्वारे के हेड ग्रंथि सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सिख ऐसी कौन है जिसे श्री गुरु नानक देव जी महाराज का वरदान मिला है कि वह किसी भी विषम स्थिति में अपने कर्तव्य मार्ग विमुख नहीं होते हैं। लंगर छकाने की जो गुरु प्रेरणा मिली थी वह आज भी जारी है मानव सेवा में सदा आगे बढ़ते रहने की गुरुओं की सीख हमें धर्म पंथ से जुड़े हुए हैं इधर गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह के अनुसार श्री गुरु कृपा से मेले में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हुई गुरुद्वारा परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए 60 कमरों की एक सराय बनाई जा रही है आने वाले कुछ माहों में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस व प्रशासन के अलावा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया।