चम्पावत। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर सोमवार को जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता मे साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट व टी0आई0 ज्योति प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से साईकल रैली को हरी झंडी दिखाई गई। साईकल रैली से पूर्व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के साथ ही साइकिल चलाने की अपील की और संदेश दिया कि, सुबह के समय साइकिल चलाने से शरीर मजबूत और चुस्त बनता है वहीं पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं होती हैं। इसीलिए हमेशा कम दूरी तय करने के लिए साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करें।
सोमवार की प्रातः लगभग 4 कि0मी0 साईकल रैली का प्रारंभ पर्यटन विभाग कार्यालय हुआ जो गौरल चौड़-जीआईसी होते हुए पर्यटन विभाग कार्यालय में ही समाप्त हुई। इस रैली में लगभग 20 व्यक्तियों ने भाग लिया ओर पर्यावरण जागरूकता का संदेश जन जन तक पहुँचाया।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, चंदशेखर ओली, सुनील जोशी, विक्रम सिंह, जयेंद्र पटवाल सहित साइक्लिस्ट मौजूद रहे।