लोहाघाट। राजकीय पी जी कॉलेज लोहाघाट में मेरी माटी,मेरा देश के अंतर्गत महाविद्यालय में पंच प्रण शपथ लेने के साथ-साथ वृहद् स्तर पर पौधा रोपण किया गया l प्राचार्य डा. संगीता गुप्ता द्वारा पंच प्रण शपथ छात्रों एवं प्राध्यापकों को दिलाया गया l पंच प्रण शपथ* – में, मनसा, वाचा, कर्मा से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहेंगे l दासता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतीक को हम अपने आचार एवं व्यवहार से दूर रखेंगे l अपने देश की अनमोल विरासत एवं सार्वभौम परम्परा पर और हम निरंतर गौरवान्वित होकर इस मनोभाव को अंगीकार करेंगें l देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील होकर देश को विघटनकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अहनिर्श प्रयासरत रहेंगें l एक जागरुक नागरिक होने के नाते हम अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यबोध के प्रति जागरुक होकर समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे l
मेरी माटी, मेरे देश कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं एन.सी.सी./एन.एस.एस./महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया l