लोहाघाट-
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जीआईसी बर्दाखान में आयोजित पेंशन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई ।इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा भी जन सुविधा शिविर लगाए गए थे क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शिविर का शुभारंभ किया ।
उन्होंने कहा कि आज समाज कल्याण विभाग ने जनसेवा की ऐसी छवि बनाई है कि जिसका कोई नहीं है उसका समाज कल्याण विभाग है ।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सरकार की गरीबों व बेसहारा लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा कर उनकी दुआएं बटोरे ।
एसीएमओ डॉ श्वेता खर्कवाल के नेतृत्व में आए नेत्र सर्जन डॉ विराज राठी ,
हड्डी रोग विशेषज्ञ विनोद कुमार ने सात दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी किए जबकि समाज कल्याण विभाग ने सात वृद्धों ,चार विधवाओं व दो दिव्यांगों की मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई ।जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी ।इस अवसर पर कृषि ,उद्यान ,पशुपालन ,चिकित्सा व स्वास्थ्य ,पंचायती राज ,ग्राम विकास , महिला सशक्तिकरण आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे ।शिविर के संचालन में मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास थापा ,वीडियो बीवी जोशी ,सचिन वर्मा ,द्वारिका शर्मा ,
समाज कल्याण के एडीयो श्री भट्ट , दीपक गहतोड़ी ने सहयोग किया।
31 दिसंबर को इसी प्रकार का शिविर बनबसा में भी लगाया जाएगा ।
