लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र से गुमशुदा हुए एक नाबालिग को पुलिस ने पांच घंटे के अंदर नानकमत्ता क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर को थाना लोहाघाट में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सीमलटुकरा निवासी नाबालिग बालक घर में बिना बताये कहीं चला गया है तथा गुम हो गया है। सूचना पर थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुये कुशल सुरागरसी पता रसी कर नियमित रूप से सर्विलांस शाखा चम्पावत से सम्पर्क कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बालक को रोडवेज स्टेशन नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र से 5 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। बालक के मिल जाने पर परिजनों में अपार खुशी का माहौल है। बालक के परिजनों द्वारा पुलिस की सराहना कर आभार प्रकट किया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा, बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, कांस्टेबल विनोद जोशी एसओजी चम्पावत शामिल रहे।