लोहाघाट (चंपावत)। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय आयोजन के लिए चंपावत जिले की टीम रुड़की रवाना हुई। शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय और भूपेंद्र देव ताऊ के नेतृत्व में जिले के 16 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल 21 नवंबर से दो दिनी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा।
प्रतियोगिता में निबंध, भाषण, लोकनृत्य और रोल प्ले प्रतियोगिताएं होंगी। दल में हिमांशु, सुमित, कविता, प्रीति, वीरेंद्र, योगेश, धीरज, करन आदि शामिल हैं। टीम को सीईओ भारत जोशी, डाइट प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र, डीईओ भानु प्रताप कुशवाहा, जिला समन्वयक शिवराज तड़ागी, प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत ने टीम को रवाना कराया।
लोहाघाट । द्वाराहाट में 20 नवंबर से होने वाली तीन दिवसीय जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक के 33 छात्र-छात्रा रवाना हुए। प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ ने रविवार को दल को रवाना किया। मयंक बिष्ट के नेतृत्व में रवाना हुए दल में काॅलेज स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता शामिल हैं। सोनू कुमार, राजेंद्र नाथ गोस्वामी आदि शामिल थे।