चंपावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहकारिता पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) की लिखित परीक्षा में 62 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
मुख्य शिक्षाधिकारी भारत जोशी ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक हुई चंपावत के तीन परीक्षा केंद्रों में 881 अभ्यर्थियों में से 549 ने परीक्षा दी। 332 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से निपटी। एसडीएम सौरभ असवाल, सीईओ भारत जोशी और डीईओ भानु प्रताप कुशवाहा ने विभिन्न केंद्रों का मुआयना किया। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए तीनों परीक्षा केद्रों में 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।