उत्तराखंड!जिलाधिकारियों के एडवाइजरी जारी कर इस अवधि में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। और साथ ही बर्फबारी से 2200 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद होने और कई इलाकों में जलभराव की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 2500 से 3000 मीटर 5 से 8 फीट, 2000 से 2500 मीटर 2 से 4 फीट, 1500 से 1800 मीटर आधा से 1 फीट बर्फ गिरने की आशंका है।
मौसम निर्देशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 24 तारीख से मौसम में बड़ा बदलाव होगा। जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना कि की गई। उत्तरकाशी,चमोली ,पिथौरागढ़ ,देहरादून ,टिहरी रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, जिलों के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी! वही दून, टिहरी ,पौड़ी ,नैनीताल चंपावत, उधम सिंह नगर, और हरिद्वार जिलों में व तेज बोछारों और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही बताया जा रहा है कि 3000 मीटर की ऊंचाई पर रास्ते कई दिन बंद रहने की चेतावनी।