
चम्पावत। नशामुक्त अभियान चलाया गया, ” ।योग प्राणायाम से नशामुक्त भारत” अभियान के संयोजक एवं जीआईसी रौंशाल में कार्यरत प्रवक्ता ललित मोहन ने उपस्थित 50 लोगों को नशामुक्ति हस्ताक्षर अभियान से जोड़कर सभी लोगो से जीवन में नशा न करने का आग्रह किया, और बताया योग प्राणायाम से हम स्वस्थ जीवन जी सकते है,नशा मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाता है,प्राणायाम के माध्यम से हम चंद्र नाड़ी को मजबूत कर दृढ़ इच्छा शक्ति से नशे से दूर रह सकते है,और कहा कि आज लोग शराब , चरस, बीड़ी सिगरेट ड्रग्स आदि दुर्व्यसनों का अधिक सेवन कर रहे है। ,जो आज कुरीति के रूप में समाज में फैल रही है , शिक्षक ललित मोहन ने कहा की शराब, बीड़ी, सिगरेट, मनुष्य के विनाश का कारण है,प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। ना नशा करें, ना दूसरो को करने दें,नशे को त्यागने की पूर्ण प्रयास करें। इस कार्यक्रम में कृष्ण राम,ईश्वरी राम टम्टा, मुकेश कुमार, ईश्वरी राम, विद्याराम,हरीश राम, रमेश राम,भवानी देवी,शांति देवी बची देवी, आशा देवी,सहित अदिति, गौरव आदि अनेक छात्र छात्राए शामिल रहे।