लोहाघाट। नगर में मुसलमानों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने-ईद-मिलाद-उल नबी को जोशोखरोश के साथ मनाया। घरों में विशेष सफाई कर उसे रोशनी से जगमगाया गया तथा विशेष पकवान बनाकर एक दूसरे को तखसीम किए गए। पेशेइमाम जिया उल मुस्तफा ने नातेपाक पढ़ी, कहा मोहम्मद साहब का जन्म दुनिया में नई रोशनी देने के लिए ही हुआ है। उन्होंने आपस में भाईचारे से रहने, मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी देने, किसी को नाजायज परेशान न करने आदि तमाम हिदायते दी हैं, जिसका हर मुसलमान को पालन करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर मुल्क में अमन व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। इस मौके लंगर भी लगाया गया तथा सबको तबर्रुक तकसीम किया गया। इस अवसर पर पर जिला वक्फ बोर्ड के सदर जनाब बाबा हसरत हुसैन,जावेदयार खान, रईस हुसैन, अतीक कुरैशी, नाजिश हुसैन,अशफाक, परवेज भाई आदि तमाम लोग मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *