चम्पावत। केंद्र सरकार की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तथा विभिन्न आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापि अभियान के रूप में केंद्र सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
उक्त अभियान को जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु पूर्व तैयारियों के मद्देनजर एक बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अभियान के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान, आगामी 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजन किया जाएगा।* जनपद चंपावत में यह अभियान 23 नवंम्बर से प्रारंभ होगा। उन्होंने अवगत कराया कि अभियान के संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नोडल होंगे।
उक्त अभियान हेतु भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु जनपद, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर समितियां गठित की जा रही है, जिसमें जनपद स्तरीय समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, समस्त संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी व भारत सरकार द्वारा नामित दो अधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तरीय समिति में ग्राम पंचायत अध्यक्ष/ प्रधान अध्यक्ष, संबंधित विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक (10 से 12) सदस्य होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि गठित पंचायत स्तरीय समिति की बैठक साप्ताहिक रूप से आहूत की जाएगी। उक्त अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनऔषधि योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, कौशल विकास योजनाओं, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम प्रमाण, नैनो फर्टिलाइजर तथा विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की संतृप्ति की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा। अभियान के दौरान संतृप्तिकरण की दृष्टिगत विभिन्न योजनाओं के पात्र शेष लाभार्थियों को चिन्हित एवं लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी जो इस अभियान के नोडल अधिकारी होंगे को निर्देश दिए कि आगामी 23 नवंबर से आयोजित होने वाले इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु 7 प्रचार वाहन जिन्हें भारत सरकार द्वारा जनपद में भेजा जा रहा है उनका प्रत्येक ग्राम पंचायत तक का रूट प्लान बनाने,व कार्मिकों की तैनाती सहित समस्त तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अभियान हेतु सभी तैयारियां यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ आर सी कांडपाल,सीडीओ आर एस रावत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!