चम्पावत। गोरलचौड मैदान चंपावत में उत्तराखंड राज्य के 23 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) द्वारा लोहाघाट बाराकोट ब्लाक में परियोजना सहायतित 04 आजीविका संकुल संघो को लघु उद्यम संचालन व अल्ट्रा पुवर पैकेज के तहत कुल 27 महिला लाभार्थियों हेतु 9,55,000 के चैक संकुल संघो के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे व मुख्य विकास अधिकारी श्री आर एस रावत द्वारा डेयरी विकास, बकरी पालन, मुर्गी पालन , रिटेल साप, ब्यूटी पारलर, आदि उद्यम स्थापना व व्यवसाय संचालन हेतु प्रदान किये गये। जिसके तहत विकास संकुल लोहाघाट से अध्यक्ष रेखा देवी, माँ लक्ष्मी संघ से नमीरा, प्रेरणा संघ दिगालीचौड से गीता देवी तथा रेगडू संकुल संघ बाराकोट से अध्यक्ष कविता मेहता ने सहयोग राशि के चैक ग्रहण किये गये
इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने रीप स्टाल भ्रमण के दौरान कहा ग्राम व कल्स्टर स्तर रीप द्वारा आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार हेतु दिये जा रहे आर्थिक व तकनिकी सहयोग से निश्चित ही किसानों की आय बढाने में सार्थक पहल हो सकती है! इसके लिए चयनित उद्यम का बिजनेस प्लान व लागातार मानिटरिंग किय जाना आवश्यक है , तथा स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता,ग्रेडिंग, पैकेजिंग व मूल्यवर्धन करते हुए उत्पादों की बाजार तक पहुँच बनानी होगी
रीप जिला प्रबंधक शुभंकर कुमार झा ने बताया कि परियोजना मानकों में चयनित लाभार्थियों को लघु उद्यम संचालन हेतु संकुल संघो के माध्यम से 30 प्रतिशत धनराशि रीप के सहयोग से, 50 प्रतिशत बैंक लिंकेज व अभिसरण तथा 20 प्रतिशत राशि स्वयं द्वारा लगानी है,
सीडीओ आर एस रावत ने रीप द्वारा क्षेत्र में महिलाओं के आजीविका संवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन प्रबंधन हेतु उपस्थित सदस्यों को प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में समस्त रेखीय विभागों द्वारा स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, चारों ब्लाकों के ब्लॉक प्रमुख, राज्य आंदोलनकारी, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री विन्नी जोशी, रीप के सहायक प्रबंधक संस्था प्रकाश पाठक, कृषि व आजीविका प्रबंधक सुमित कुमार, सेल्स मैनेजर अतुल सिरस्वाल, सह प्रबंधक वित्त हिमांशु , नीरज पंत सचिन चारों ब्लाकों का रीप ब्लॉक व संघ स्टाफ, बोर्ड सदस्य, समूह सदस्य तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित लगभग 200 लोग उपस्थित थे,
रीप की ओर से रीप द्वारा संचालित गतिविधियों व चैक वितरण कार्यक्रम का संचालन रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएं श्री प्रकाश चंद्र पाठक ने किया तथा रीप के स्टाल का संचालन समन्वयक आकांक्षा द्वारा किया गया।