लोहाघाट। अपनी माटी, बोली- भाषा संस्कृति, रीति – रिवाज से जुड़े रहने के साथ नगर क्षेत्र की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डीएवी स्कूल में 22 वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों में शिक्षा से अधिक संस्कारों पर जोर देते हुए बच्चों को पानी की बर्बादी रोकने, भोजन की थाल में भोजन न बचाने, हर स्थान में कूड़ेदान का प्रयोग करने, अपने माता-पिता, गुरुजनों व बड़ों के प्रति सदा आदर का भाव रखने का जहां संकल्प दोहराया वहीं समृद्ध एवं आदर्श उत्तराखंड को नशा मुक्त करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अवधारणा को धरातल में उतारने के प्रति वचनबद्धता भी व्यक्त की गई। इस अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए शहीदों के परिजनों एवं राज्य आंदोलन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम का का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी,विद्यालय के संस्थापक सदस्य एबी मुरारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया तथा एक आदर्श व संपन्न राज्य के निर्माण के लिए सभी से मिलकर कार्य करने का आवाहन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय, सामाजिक एवं उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले तमाम रंगारंग कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बच्चों के कार्यक्रम इतने उच्च स्तरीय थे कि निर्णायकों को उसमें अपना निर्णय देने में पसीने छूट गए। विद्यालय के एमडी बीसी मुरारी, प्रबंधक शैलेश मुरारी,शिवम मुरारी, प्रधानाचार्य जितेंद्र बिष्ट, अमित मुरारी, वरिष्ठ शिक्षक लक्ष्मण सिंह अधिकारी,दीपक जोशी एवं विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *