लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा क्षेत्र में हड्डी, जोड़ों के दर्द, गठिया आदि के अलावा डायबिटीज, थाइरॉएड एवं हारमोंस की समस्याओं को देखते हुए यहां विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू हो गए हैं। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद महाराज के अनुसार यहां के धर्मार्थ चिकित्सालय में हड्डी, जोड़ों का दर्द, गठिया रोगों का शिविर शुरू हो गया है। इसी के साथ दंत रोग चिकित्सा भी प्रारंभ हो गई है। जो फरवरी 2024 तक चलेगा। इसी प्रकार 15 से 18 नवंबर तक चिकित्सालय में डायबिटीज, थाइरॉएड एवं हारमोंस का विशेष शिविर लगाया जा रहा है। चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद के अनुसार हड्डी व जोड़ों के दर्द के शिविर का संचालन डॉ सुनील गोडबोले तथा दंत चिकित्सा शिविर का डॉ स्नेहा गोडबोले द्वारा संचालन किया जा रहा है। जबकि डायबिटीज थाइरॉएड एवं हारमोंस चिकित्सा का शिविर का संचालन डॉ कुमार अनुज करेंगे जो इन बीमारियों के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ हैं। स्वामी जी ने लोगों से निशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाने की अपील की है।