चंपावत। कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा होम डिलीवरी के जरिए वितरित की जा रही रसोई गैस में घटतोली होने की लगातार शिकायत मिलने पर जब प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडे ने उपभोक्ता नंबर 1640 के जरिए अपना सिलेंडर रिफिल कराया तो उसमें निश्चित मात्रा से दो किलोग्राम गैस कम निकली।हालांकि गैस एजेंसी वाले ने यह कह कर दूसरा सिलेंडर दे दिया कि ऐसा कभी-कभी प्लांट से हो जाता है। उपभोक्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इस प्रकरण की जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि गैस लेते वक्त हर उपभोक्ता जल्दी में होता है जो सिलेंडर के वजन पर ध्यान नहीं देते हैं। जब रूटीन समय से पूर्व गैस समाप्त हो जाती है तो तब उनका माथा ठंनकता है। बताया जाता है कि सिलेंडरों के प्लांट से ढुलान करने पर ऐसे स्थान में ट्रक खड़े किए जाते हैं जहां उनमें से गैस निकली जा सके हालांकि गैस प्रबंधक प्रकाश मुरारी का कहना है कि कभी-कभी प्लांट से ही गैस का रिसाव हो जाता है हम बाकायदा तौल कर गैस देते हैं। उपभोक्ता का कहना है कि बांट एवं माफ निरीक्षक को जिले की सभी गैस एजेंसी में समय-समय पर नजर रखकर उपभोक्ताओं को शोषण से बचना चाहिए।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS