
लोहाघाट ।सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाली लोहाघाट से किमतोली,किमतोली से पंचेश्वर,किमतोली से खालगड़ तक सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। लोहाघाट ब्लाक के अधिकांश ग्राम पंचायते गुमदेश क्षेत्र में पढ़ती हैं। इस क्षेत्र की सड़कों में रोज सैकड़ों वाहन चलते हैं वाहन स्वामियों के द्वारा बताया जाता है कि सड़क खराब होने के कारण उन्हें आय से अधिक पैसा वाहनों की मरमत में खर्च करना पड़ रहा है।सड़क गड्ढों से इतनी खतरनाक वनी है कि गर्भवती महिलाओं एवं रोगियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है झाड़ियों के कारण सड़कों का आकार छोटा पड़ गया है जिससे वाहनों में प्राय भिड़त होती रहती है। लोगों द्वारा लोनिवि के अधिकारियों से सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर लगातार गुजारिश की जाती रही है। लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला है।
गुस्साए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन दिया।सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा के नेतृत्व में मिले जनप्रतिनिधियों का कहना था।कि सड़क की बदहाली के कारण क्षेत्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आना चाहते हैं। पंचेश्वर एंग्लिंग एवं राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध स्थान है। यहां बाहर से एंगुलर आते रहते हैं इसी प्रकार पुल्ला- मडलक रौसाल क्षेत्र में भी लोगों की भारी आवाजाही रहती है लेकिन सड़कों की बदहाली के कारण सभी को भारी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पढ़ रहा है ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 20 दिन के भीतर सड़क मैं गड्ढों का भरान एवं डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया तो व्यापक जन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
