
चंपावत। राजभवन देहरादून में आयोजित बसंतोत्सव में चंपावत जिले में उद्यान विभाग द्वारा उत्पादित फूल भी अपना अलग रंग व खुशबू बिखेरने में सफल रहे हैं। देवीधुरा के वालिक गांव के नए फूलों के उद्यमी राजीव कुमार का बिना कांटों का गुलाब स्ट्रोमा को पहला स्थान मिला है। गत वर्ष जिले की लीलियम प्रजाति के फूल को प्रथम स्थान मिला था। जिले में उद्यान विभाग द्वारा फूलों की खेती को रोजगार का माध्यम बनाने के लिए विलियम, कारनेशन, स्टोमा आदि फूलों की प्रजातियों को विकसित किया जा रहा है जिसमें अभी तक 32 युवकों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। डीएचओ टीन पांडे के नेतृत्व में इस दफा किसान यूनियन के अध्यक्ष नवीन करायत व 10 पुष्प उत्पादकों के अलावा एडीओ आशीष खर्कवाल, प्रदीप पचौली समेत पांच अन्य कर्मियों ने उक्त प्रदर्शनी में भाग लिया था। प्रदर्शनी में शामिल किसान खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बसंतोत्सव में शामिल होने पर उन्हें कई नए अनुभव वह प्रेरणा मिली है। अब वह फूलों की खेती के कार्य का और विस्तार करेंगे।
