लोहाघाट। नौकरी व पेंशन की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से लोहाघाट के गांधी पार्क में धरना दे रहे गुरिल्लाओं का अनशन एसडीएम रिंकु बिष्ट के द्वारा अनशन स्थल में आकर गुरिल्लों के पांच नेताओं को 11 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलाने के लिखित आश्वासन देने के बाद अनशनकारी गुरिल्ला धीरज पुनेठा व अन्य गुरिल्लों ने चार दिन से चले आ रहे अनशन को समाप्त कर दिया है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया अनशनकारी गुरिल्लों ने 11 फरवरी को पांच गोरिल्ला नेताओं को लोहाघाट दौरे में आ रहे मुख्यमंत्री से मिलने की मांग रखी थी जिसे शासन ने मान लिया है । आज गुरिल्लों को मुख्यमंत्री से मिलाने का लिखित आश्वासन उनके द्वारा दिया गया, जिसके बाद गुरिल्लों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है। एसडीएम ने कहा डीएम चंपावत के द्वारा भी गुरिल्लों के पक्ष में सकारात्मक पत्र शासन को लिखा है। वहीं अनशनकारी गुरिल्ला संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज पुनेठा व अन्य गुरिल्लों ने कहा एसडीएम द्वारा मुख्यमंत्री से मिलने के लिखित आश्वासन देने के बाद पिछले 11 दिनों से चला आ रहा अनशन आज समाप्त किया गया है साथ चेतावनी दी है अगर मुख्यमंत्री गुरिल्लों की मांगों को गंभीरता पूर्वक नहीं लेंगे और उनकी मांगों को नहीं मानेंगे तो गुरिल्ला फिर से आमरण अनशन शुरू कर देंगे साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं गुरिल्लों को मनाने में प्रशासन सफल रहा क्योंकि 11 फरवरी को मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए गुरिल्ला प्रशासन के लिए सर दर्द बने हुए थे। गुरिल्लाओ का अनशन समाप्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।