लोहाघाट । बाराहीधाम में गतवर्ष जून माह में हुए विशाल विश्व कल्याण महायज्ञ के बाद देवीधुरा में उत्तराखंड के छठे धाम के रूप में इसके विकास के द्वार खुल गए हैं।बाराहीधाम को मुख्यमंत्री द्वारा मानसखंड माला में शामिल करने एवं इस धाम के सर्वांगीण विकास व यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटको व तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वैष्णो देवी की तर्ज पर श्री बाराही शक्तिपीठ न्यास नाम से ट्रस्ट बनाया गया है। जिसमें शंकराचार्य जगतगुरु वासुदेवानंद जी महाराज,डोल आश्रम के संस्थापक महान संत बाबा कल्याण दास जी स्वामी जितेंद्र नाथ महाराज का मार्गदर्शन मिला है। बाराही धाम के बाराही मंदिर के नवनिर्माण को ऐसा भव्य और दिव्य बनाने के लिए मां बाराही के उपासक दिनेश चंद्र जोशी द्वारा अयोध्या की तर्ज पर मंदिर की ऐसी रूपरेखा तैयार की है। इसके बनने के बाद देवीधुरा उत्तराखंड के छठे धाम के रूप में अस्तित्व में आ जाएगा। धाम में होने वाले विकास कार्यों को उच्च गुणवत्ता से संपादित करने के लिए मंदिर निर्माण कमेटी का भी गठन किया गया है।
बाराही मंदिर कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष एंव इस धाम को ऊंचे मुकाम में पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रहे लक्ष्मण सिंह लमगडिया के अनुसार वह दिन दूर नहीं जब सभी के सहयोग एवं जगतगुरु शंकराचार्य जी के आशीर्वाद से यह धाम एक विराट रूप लेने जा रहा है। इधर बाराही धाम के आसपास प्राचीन मंदिरों, नौलो एवं शिलाओं का सौंदर्यकरण,हनुमान मंदिर मे बजरंगबली तथा मचवाल में भगवान शिव की भव्य व ऊंची मूर्तियां स्थापित करने बाराही धाम में पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन का एक साथ विकास करने देवीधुरा के हेलीपैड सहित आंतरिक मार्ग में टाइल लगाने, ढोली गांव रोड से महाविद्यालय तक बायपास रोड का निर्माण करने,यहां के अस्थाई पार्किंग स्थलों को स्थाई करने, प्रवेश द्वार बनाने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से जिलाधिकारी नवनीत पांडे को ज्ञापन देने के बाद उनसे चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ को सभी आवश्यक निर्देश दिए हैं। डीएम ने मंदिर के कार्यों को ट्रस्ट से एवं सड़क व अन्य कार्यों को लो नि वि से कराने का सुझाव दिया। डीएम को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख उद्यमी नरेंद्र लड़वाल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह विष्ट, रोशन लमगड़ियां, प्रकाश डेक, रविंद्र तड़ागी, बिशन सिंह चम्याल, किशन लमगड़िया चंदन बिष्ट आदि प्रमुख लोग शामिल थे। मंदिर कमेटी ने बाराही धाम को नई धाम के रूप में विकसित करने में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा दिए जा रहे हैं उल्लेखनीय सहयोग के लिए आभार जताया।