रीठासाहिब| लधियाघाटी क़ो नशे से मुक्त करने का बीड़ा उठाये थानाध क्ष्य कमलेश भट्ट ने युवाओ क़ो नशे से दूर रखने के लिए उनका ध्यान खेलों की और आकर्षित किया हैँ| यहां के नंदा देवी खेल मैदान मै युवाओ क़ो सम्बोधित करते हुए उन्होंनो कहा नशे का कारोबार करने वाले लोग कभी आपका भला नहीं सोचते है| युवा उन्हें अपना दुश्मन मानते हुए अपना जीवन नशे मै बर्बाद करने के बजाय खेलों के जरिये अपना जीवन नई दिशा की ओर ले जाये| विभिन्न प्रकार की भर्तियों मै शारीरिक रूप से फिट होने के लिए पुलिस आपकी मदद करने के लिए तैयार हैँ| उन्होंनो युवाओ क़ो साइबर अपराधो से बचने के उपाय भी बताये तथा साइबर वालिटियरो का भी गठन किया जो समाज व पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे| इस अवसर पर एएसआई बीसी पांडेय, हेड कास्टेबल दीपक बिस्ट, एवं मनोज कुमार भी मौजूद थे|

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!