Tanakpur student Nirmala selected for Inspire Award

टनकपुर। भारत सरकार द्वारा युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए दयानन्द इंटर कॉलेज टनकपुर की कक्षा 9 की छात्रा निर्मला गुरौ का चयन हुआ है। जिसमें साइंस प्रोजेक्ट बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन् राशि छात्रों को दी जाती है। विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक डा. मनुश्रवा आर्य, प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे, कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा एवम समस्त स्टाफ ने छात्रा को हार्दिक बधाई दी और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।