लोहाघाट। केंद्र सरकार में परिवहन राज्य सड़क मंत्री बनने के बाद अजय टम्टा अपने संसदीय क्षेत्र लोहाघाट पहुंचे , जहा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री महिपाल सिंह व नारायण सिंह धोनी , मदन कुंवर व लोहाघाट संगठन के अन्य लोगों ने अजय टम्टा से मुलाकात की, और जन समस्याओं के बारे में बातचीत की। लोगों की समस्याओं में मुख्य समस्या Agm का ना होना , फोरमैन का ना होना और बसो की कमी आदि शामिल थे। जिसके संबंध में अजय टम्टा को वार्ता और पत्र के माध्यम से समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।