लोहाघाट। ब्लॉक सभागार में जिला उद्यान विभाग द्वारा बूंद बूंद पानी से किस प्रकार खेतों की सिंचाई करने की तकनीकी (टपक सिंचाई) की जिला स्तरीय कार्यशाला का जिले के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देने के साथ समापन किया गया । मुख्य अतिथि बीडीओ अशोक अधिकारी ने कहा आज शासन किसानों की दोगुनी आय करने के लिए प्रतिबद्ध होकर हर स्तर पर किसानों का सहयोग किया जा रहा है उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिले में उद्यानीकरण के क्षेत्र में विभाग द्वारा जो प्रयास किए जा रहें हैं उसके शीघ्र निकट भविष्य में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। डीएचओ टी एन पांडे ने सभी किसानों का स्वागत एवं आभार जताते हुए कहा कि यहां के किसानों की सर्वाधिक विशेषता यह है की उन्हें तकनीकी ज्ञान सीखने की ऐसे ललक एवं समझ है की जिसका परिणाम उनके खेती में देखने को मिलता है। एडीओ आशीष रंजन खर्कवाल के संचालन में हुई कार्यशाला में प्रगतिशील किसान सूबेदार रमेश चंद्र खर्कवाल, महेश खर्कवाल, राकेश उपाध्याय, पुष्कर चौधरी, रघुवर मुरारी ,दीपक चम्याल, कमल गिरी, आदि ने अपनी सफलता की कहानी बयां करतें हुए शिक्षित युवाओं को बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने श्रम व हुनर से स्वयं की तकदीर बदल कर दूसरों को खेती से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहें है। किसानों ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए डीएचओ टी एन पांडे समेत लोहाघाट के एडीओ आशीष रंजन खर्कवाल पाटी के प्रदीप पचौरी चंपावत की निधि जोशी बाराकोट के सुनील नाथ दिगलीचौर के बी एस राणा , केवीके की उद्यान वैज्ञानिक डा रजनी पंत के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर किसानों ने अपनी कठिनाइयों को भी उजागर किया उनका कहना था की अब धीरे धीरे लोग खेती की ओर बढ़ने लगे है। प्रगतिशील किसानों की देख देखी अब लोग खेती में अधिक लाभ मानकर इस ओर अग्रसर हो रहे है। किसानों ने मल्चिंग क्षेत्र बढ़ने ,लघु सिंचाई की सुविधा देने इंट्रीगेटेड एवं वर्टिकल फार्मिंग को बढ़ावा देने, नर्सरी का निर्माण करने के लिए अवश्यक जानकारी देने के साथ दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त पॉलीहाउसो की मरम्मत करने की मांग की। किसानों ने उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर मंडी स्थापित करने पर जोर दिया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा महेश खर्कवाल, चंद्र शेखर , मोहन चंद्र पांडे , गंगा दत्त जोशी, कृपाल दत्त थवाल , शोबन सिंह ,रूप सिंह, प्रह्लाद नाथ ,कैलाश सिंह ,हरीश भट्ट ने भी प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *