देवीधुरा। पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी के रूप में विनोद गोस्वामी द्वारा कार्यभार ग्रहण किए जाने पर उनके गृह क्षेत्र में लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। देवीधुरा के समीप कांडा कफरोली गांव के पूर्व सैनिक खुशाल गिरी गोस्वामी के बेटे विनोद गोस्वामी की बचपन में ही लगन से गगन छूने की प्रवृत्ति रही है उनके जिलाधिकारी बनने पर यहां के लोगों में काफी खुशी देखी गई तथा उन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। उनके जिलाधिकारी बनने पर क्षेत्र के मूल निवासी उत्तराखण्ड सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ,रेलवे कॉरिडोर के प्रबंध निदेशक एवं बाराही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरा बल्लभ जोशी,मंदिर के ट्रस्टी नरेंद्र लड़वाल, दिनेश जोशी मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया,अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, संयोजक चंदन बिष्ट, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, भाजपा प्रवक्ता राजेश बिष्ट ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, बिशन सिंह चम्याल, हयाद बिष्ट, रमेश राणा, दीपक चम्याल, राजू बिष्ट आदि लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए मांबाराही से जनता की बेहतर सेवा के लिए उन्हें शक्ति व सामर्थ देने की प्रार्थना की।