चंपावत: लोहाघाट नगर में सब्जी के बेहताशा बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए लोगों की मांग पर एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के द्वारा पूर्ति निरीक्षक व ईओ लोहाघाट को नगर के सभी सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चश्पा करवाने तथा सब्जी मंडियो से रेट पता कर सब्जियों के दाम तय करने के निर्देश दिए गए थे l एसडीएम के निर्देश पर आज मंगलवार दोपहर को पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी तथा नगर पालिका के ईओ सौरभ नेगी ने नगर की सब्जीयो की दुकानों का औचक निरीक्षण किया पूर्ति निरीक्षक के अनुसार अधिकतर सब्जी व्यापारियों ने रेट लिस्ट लगा ली है वहीं ईओ सौरभ नेगी के निर्देश पर गंदगी करने तथा सड़क में समान लगाने पर तीन व्यापारियों का चालान भी किया गया वही प्रशासन की कोशिश के बावजूद नगर में सब्जियों के दामों में कोई कमी नहीं हुई है लोहाघाट में मंडी के दामों से दुगने तिगुने दामों में सब्जियां बेची जा रही है जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने कहा जो रेट व्यापारियों ने चश्पा किए हैं वह प्रशासन के द्वारा तय नहीं किए गएl हैं लोगों ने प्रशासन से सब्जी मंडी के रैटो के हिसाब से सब्जियों के दाम तय करने की मांग की है लोगों ने कहा रेट लिस्ट लगाकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है लोगों ने लोहाघाट नगर व्यापार मंडल से मामले में हस्तक्षेप कर सब्जी के दामों में लगाम लगाने की मांग की है लोगों ने कहा जब उनके द्वारा आज खटीमा मंडी में रेट पता किए गए तो वहां थोक रेट में केला 25 से 30 रुपया दर्जन, सेव 17 /18 किलो की पेटी 1400 रुपए ,संतरा 35 से ₹40 किलो ,अनार 12 किलो की पेटी ₹1400 ,प्याज 35 से ₹40 किलो, आलू ₹30 किलो ,बैगन ₹20 किलो ,अंडा ₹60 दर्जन तथा हरी मिर्च ₹5 किलो चल रही है इसके अलावा अन्य सब्जियां भी काफी सस्ती है और नगर में दुगने तिगने दामों में सब्जी बेची जा रही है l लोगों ने कहा लोहाघाट से सस्ती सब्जी पिथौरागढ़ में बिक रही है लोगों ने कहा बाहरी लोगों के द्वारा यहां सब्जी की दुकाने खोली गई है जिनके द्वारा मनमर्जी के दामों में लोगों को सब्जियां बेची जा रही है लोगों ने प्रशासन से सब्जी के दामों में लगाम लगाने तथा सब्जी की दुकानों को सब्जी मंडी में ले जाने की मांग की है टीम में प्रमोद महर व सुमित गढ़कोटी शामिल रहेl

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!