चंपावत। राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा वहां प्रशासक नियुक्त करने कार्य शुरू कर दिया है। पंचायती राज विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार के हस्ताक्षरों से जारी आदेश यहां पहुंचे ही उसमें जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत ग्राम पंचायतों का कार्यभार संबंधित ब्लाक के एडियो पंचायत संभालेंगे। सीडीओ संजय कुमार के अनुसार चंपावत ब्लॉक का एडियो पंचायत शबनम कुरेशी, लोहाघाट का जनार्दन ओली, पाटी का प्रेम प्रकाश एवं बाराकोट ब्लाक का भुवन चंद पांडे ने कार्यभार संभाल लिया है। क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो जाएगा। इसी के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख का कार्यभार उप जिलाधिकारी द्वारा संभाला जाएगा। जिसके लिए लोहाघाट एवं बाराकोट ब्लॉकों का लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट, पाटी में एसडीम नितेश डांगर एवं चंपावत ब्लॉक का एसडीएम सदर सौरभ असवाल को नियुक्त किया गया है। सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन प्रशासकों की तैनाती की गई है वह केवल रूटिन के कार्य ही संपादित करेंगे। जबकि वे कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेंगे। प्राप्त प्राप्त सूचना के अनुसार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने बस्ते जमा करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।