चंपावत। नवीन चंद्र पंत को चंपावत वन प्रभाग का नया डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर डीएफओ बनाया गया है। वह डीएफओ आरसी कांडपाल के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त पद पर कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में पंत कालागढ़ टाइगर रिजर्व डिवीजन में इसी पद पर कार्यरत हैं। मूल रूप से गंगोलीहाट के खंतोली गांव निवासी पंत वन विभाग में एक नई सोच के साथ काम करने वाले ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। पंत आज यहां सरसरी तौर पर आए किंतु वे 30 नवंबर को अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। पंत चंपावत वन प्रभाग में आजीविका सृजन के क्षेत्र में पूर्व डीएफओ आरसी कांडपाल,जिनकी कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें वन विभाग द्वारा संचालित जायका परियोजना का सलाहकार नियुक्त किया गया है, के साथ मॉडल जिले में वनों से छेड़छाड़ किए बगैर यहां मौन पालन को कुटीर उद्योग के रूप में विकसित कर ग्रामीणों को सम्मान से जीवन यापन करने के अवसर देने के अलावा विलुप्त हो रही च्यूरा आदि प्रजातियों को पुनर्जीवित कर उनके वैज्ञानिक तरीके से दोहन करने की योजना पर कार्य करेंगे। भावी जल संकट को भांपते हुए पंत अभी से इसकी व्यापक कार्य योजना तैयार करेंगे तथा यहां की जलवायु के अनुरूप वनों में जड़ी-बूटियों एवं वन औषधियों को भी विकसित करने का प्रयास करेंगे, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलने के साथ वनों के प्रति उनमें संरक्षण का भाव पैदा किया जा सके।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS