चम्पावत। जिला युवा कल्याण विभाग तथा खेल विभाग की ओर से गोरल चौड़ मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों द्वारा बखूबी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पंहुचकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया,तथा विजयी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल महाकुंभ प्रदेश का एक महत्वपूर्ण खेल आयोजन है, जिसका उद्देश्य राज्य में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना,विशेष रूप से ग्रामीण खेल प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन के माध्यम से युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए भी यह खेल महाकुंभ प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा, यह आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में भी मददगार होगा। शनिवार को खेल महाकुंभ में बालक वर्ग के अंडर 14 तथा अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले का आयोजन हुआ। अंडर 14 बालक वर्ग के फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ब्लॉक चंपावत विजयी रहा तथा अंडर 17 बालक वर्ग में लोहाघाट की टीम विजयी रही। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी यशवंत खड़ायत, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, खेल प्रशिक्षक व अधिकारियों सहित प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।