लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्र छात्राओं ने अपने दो-दिवसीय भ्रमण के दौरान नानकमत्ता एवं सिडकुल सितारगंज में भ्रमण कर वहां सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अध्धयन किया। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेकने के बाद अपने भ्रमण की शुरुआत की भूगोल विभाग की प्रभारी डॉ लता कैड़ा के नेतृत्व में गए छात्र छात्राओं ने अम्रत सरोवर एवं अजाब घर को भी देखा। इस दौरान उन्होंने यहां नानकसागर डैम के कारण खेती में आई क्रांति का अध्ययन करने के साथ धरती से सोना पैदा कर रहे किसानों से भी बात चीत की।
शिविर के दूसरे दिन सितारगंज (सिडकुल) फेज II में स्थित – ऑर्किड पैनल नमक निजी संस्था में प्लाईवुड विनिर्माण की प्रक्रिया को गहनता से देखा एवं समझा गया। संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा यूकेलिप्टस की लकड़ी से सुंदर टिकाऊ एवं लैमिनेटेड प्लाइवुड बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया। संस्थान के विशाल परिदृश्य एवं आधुनिक मशीनें दर्शनीय रहीं। छात्र छात्रों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को विशेष यज्ञों की टीम द्वारा अमूल्य समय देकर समझाया गया। साथ ही निजी क्षेत्रॊं में भी उद्यमशीलता, रोजगार की अपार संभावनाओं एवं आर्थिक विकास में योगदान पर भी वक्तव्य दिया गया। ऑर्किड पैनल के प्लांट प्रमुख दिनेश कुमार मालू, पी०आर०ओ० श्री संजय सिंह डसीला एवं समस्त विशेषज्ञों एवं कर्मचारियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। शैक्षणिक भ्रमण शिविर की समन्वयक भूगोल विभाग प्रभारी डॉ० लता कैड़ा रही, सहायक प्राध्यापक उपेंद्र सिंह चौहान, शोध छात्र श्री नवीन राय शिविर का हिस्सा रहे। विभाग के सदस्यों के निर्देशन में शैक्षणिक भ्रमण की उपयोगिता एवं महत्व को समझाया गया तथा नानकमत्ता – सितारगंज क्षेत्र में पर्यटन, कृषि, उद्योग, पशुपालन, परिवहन, संचार आदि का क्षेत्र के समग्र विकास पर प्रभाव पर भी विस्तृत चर्चा की गई। विभाग की प्राध्यापिका डॉ० सुमन पांडे का भी विशेष सहयोग रहा। शिविर के अंत में क्षेत्र की औद्योगिक अवसंरचना, यातायात एवं संचार जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई और शिविर की सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के मुख्य बिंदु समझे गए। शैक्षिक भ्रमण को सफलतापूर्वक संचालन करने के उपरांत लौटे विभाग के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० संगीता गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं भूगोल विषय की व्यवहारिकता पर विचार व्यक्त किए।