पिथौरागढ़।आज बुधवार को जौलजीवी के व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ एस एस बी 55वीं वाहिनी कमांडेंट आशिष कुमार की अध्यक्षता मे बैठक की गयी जिसमे व्यापारियों द्वारा बताया गया की जब कोई नेपाल से आता है तो पहचान पत्र भूल जाता है इस पर उस को पुल से वापस जाना पड़ता है जिसमे कमांडेन्ट द्वारा बताया गया की कोई भी व्यापारी अपना परिचय पत्र पुल पर अंकित करा कर अपनी जिमेदारी मे ला सकता है आपातकालीन की स्थिति मे गेट खोलने के बिषय पर कहा गया कि गेट कोई बीमार, या मृत्यु होने पर कभी भी खोला जायेगा पुल बंद होने के समय के बदलाव के लिए कमांडेंट ने बताया की जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी को ज्ञापन दे सकते है जिससे समय मे बदलाव हो सकता है व ग्रामीणों द्वारा सोलर लाइट के लिए बोला गया जिसमे कमांडेंट द्वारा बताया गया की बजट आने पर लगाई जाएंगी। इसी के साथ बैठक समाप्त की गयी। बैठक में ssb से प्रशांत भर्टवाज सहायक कमांडेंट ,उत्तराखंड पुलिस insp प्रकाश चंद जोशी ,व सामाजिक कार्यकर्ता सगुन्तला दताल लीला बंग्याल व्यापार मण्डल अध्यक्ष धीरेंद्र सत्तू तथा 12 अन्य लोग उपस्थित रहे।

