चंपावत जिले के लोहाघाट से 20 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच बसे फुटलिंग महारूद्र मंदिर में पंचमी पर्व पर विशेष पूजा अर्चना हुई। पुजारी प्रयाग दत्त पंगरिया, नवीन पंगरिया ने पूजा संपन्न कराई। सैकड़ो लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के कल्याण की कामना की। सांय ब्रह्म मंदिर में भी पूजा का आयोजन हुआ, इससे पहले आमावस्या के दिन मंदिर में रात्रि जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल रहे। फुटलिंग मंदिर की क्षेत्र के लोगों में विशेष आस्था है यहां शारदीय और चैत्र नवरात्र में तमाम क्षेत्रों से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। मंदिर में समय-समय पर शिव पुराण आदि कार्यक्रम भी चलते रहते हैं। इस क्षेत्र के बाहर रहने वाले तमाम लोग इन दोनों नवरात्र पर अपने घर आए हुए हैं।