चम्पावत। पिथौरागढ़ एवं चम्पावत जिले की सीमा में स्थित पंचेश्वर के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही रूक गई। हालिया भारी वर्षा के कारण मंदिर को जोड़ने वाला पैदल मार्ग बह गया था नवरात्रियों में जहां यह मंदिर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा करता था वहीं मार्ग बहने से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। मंदिर को जोड़ने वाला लगभग चार सौ मीटर लंबा मार्ग सरयू नदी की तेज धारा में बहने के कारण हालांकि मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। लेकिन यह जानलेवा होने के कारण कोई व्यक्ति जोखिम नहीं ले रहा है।