लोहाघाट। देहरादून में आयोजित समारोह में दून विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइकोलॉजी में गोल्ड मेडल प्राप्त दीपिका चौबे को गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं चंद्रयान-२ के अध्यक्ष के0 शिवम ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों ने कहा दीपिका ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर पहाड़ की अन्य बेटियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी है ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दीपिका को मिली शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। मूल रूप से सुईं डूंगरी गांव के सुरेश चौबे एवं लक्ष्मी चौबे की पुत्री हैं। जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहे हैं दीपिका की सफलता पर सांसद अजय टम्टा, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, ग्राम प्रधान भूवन चौबे ,आदि लोगों ने दीपिका को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा की चमक से क्षेत्र को रोशन किया है।