लोहाघाट। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कचहरी परिसर में ध्वजारोहण करते हुए कुछ ऐसे पुरस्कार देने की परंपराएं शुरू की गई जिसमें लोगों की निस्वार्थ सेवा करने वाले कर्मियों व लोगों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया ताकि वे और उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकें। एडवोकेट भाष्कर मुरारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में एसडीएम ने उत्कृष्ट बीएलओ के लिए रामनगर चौड़ी की माया राय को 5000 रूपए, उत्कृष्ट पर्यावरण मित्र के लिए पालिका के महेश कुमार व विलियम को 2500 -2500 रूपए का पुरस्कार दिया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य के लिए राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया,सलमान खान,कौशल पुनेठा,मोहित मेहता,नीरज कुमार के अलावा जीआईसी बरदाखान से ईमानदारी का परिचय देने वाले पांच छात्रों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इन छात्रों द्वारा सुबह सड़क में दौड़ते समय रुपयों से भरे पर्स को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। इस अवसर पर एसडीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पं हरि दत्त पंत की पुत्री पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया।
तीन राज्य आंदोलनकारियों को भी परिचय पत्र दिए गए।इस मौके पर डीजीसी रमेश उप्रेती, एडवोकेट मनीषा उप्रेती,भैरव राय,नायब तहसीलदार राजीव कांत,दीपशिखा राय आदि लोग भी मौजूद थे। बाद में न्यायिक बंदी गृह में विचाराधीन कैदियों को विशेष पकवान खिलाए गए।