लोहाघाट। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सभी स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक भव्य व आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। सुबह तक तेज वर्षा होने से बच्चों में काफी मायूसी देखी गई लेकिन कुछ समय बाद वर्षा थम गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा पिछले एक माह से किए जा रहे रिहर्सल का शानदार प्रदर्शन किया गया,जिनका सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने स्वागत किया। इस दफा नवगठित व्यापार संघ एवं पुलिस के संयुक्त प्रयासों से बच्चों को रैली निकालने में तथा दर्शकों को काफी सुविधा मिली। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कर्मभूमि बाराकोट में मेला आयोजित किया गया। जीआईसी बापरू में भव्य झांकी निकालने के साथ ही ध्वजारोहण के बाद स्काउट प्रभारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल ने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे बच्चों को नकद पुरस्कार प्रदान किए।