दिनांक 20/11/2023 को थाना तामली जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा, राजकीय इंटर कॉलेज तामली जाकर, कक्षा 9 से 12वीं तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकगणों की उपस्थिति मे, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत के दिशा निर्देशों के अनुपालन में, साइबर ठगी से रोकथाम व बचाओ, महिलाओं बालकों के अधिकार, हेल्पलाइन नंबर 112,1930,1090, उत्तराखंड पुलिस एप्लीकेशन, के संबंध में विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर में SSB के कंपनी कमांडर महोदय के साथ, बॉर्डर एरिया का जायजा लिया गया,l
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए ग्राम खोकिया से तामली तक सड़क के किनारे जिओ फाइबर की तार बिछाने के लिए खोदी गई मिट्टी सड़क किनारे से न हटाने जिसके कारण आसंकित खतरा उत्पन्न होने, की दशा में उक्त निर्माण कार्य को करने वाले ठेकेदार श्री अनिरुद्ध चौधरी के विरुद्ध धारा 133 सीआरपीसी की रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई है।