लोहाघाट।राइकोट की छात्रा संगीता बिष्ट ने नेट जेआरएफ़ की परीक्षा में साइस्कोलॉजी विषय में ऑल इंडिया तीसरी रैंक के साथ क्वालीफाई किया. संगीता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय लोहघाट से की और कक्षा 10वी और 12वी 94 or 92 प्रतिशत के साथ पास की और दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के बाद संगीता अभी मद्रास यूनिवर्सिटी में चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैं !संगीता ने चतुर्थ सेमेस्टर के साथ बिना कोचिंग के ये उपलब्धि हासिल की संगीता के पिता पूर्व सैनिक हैं और माताजी ग्रहणी हैं ! संगीता का लक्ष्य सिविल परीक्षा उत्तीर्ण कर आम जन लोगो कि सेवा करना हैं